मारुति मजदूरों का प्रदर्शन

/maruti-majdooron-kaa-pradarshan

नई दिल्ली/ 19 मार्च 2025 को मारुति सुजुकी के अस्थायी कर्मचारियों ने दिल्ली के जंतर-मंतर पर अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन किया और प्रधानमंत्री कार्यालय में प्रधानमंत्री के हस्तक्षेप की मांग करते हुए हजारों पत्र सौंपे। मारुति सुजुकी अस्थायी मजदूर संघ के बैनर तले जंतर-मंतर पर स्थायी नौकरियों और समान काम के लिए समान वेतन की मांग को लेकर प्रदर्शन किया गया। मारुति सुजुकी के कर्मचारियों के अलावा, विभिन्न श्रमिक संगठनों, लोकतांत्रिक संगठनों और प्रगतिशील व्यक्तियों ने इस प्रदर्शन में भाग लिया, जिनमें बेलसोनिका यूनियन, डाइकिन यूनियन, आईएमके, आईएफटीयू, आईएफटीयू (सर्वहारा), सीएसटीयू, श्रमिक संग्राम समिति, मजदूर एकता समिति, मजदूर पत्रिका, केएनएस, पीएसवाईए, कलेक्टिव आदि के साथी शामिल थे।
    
मारुति सुजुकी के अस्थायी कर्मचारियों का संघर्ष इस साल जनवरी से तीव्र हो गया है। 5 जनवरी को, तीन हजार से अधिक कर्मचारियों ने गुड़गांव में एक जनरल बॉडी बैठक के दौरान ‘‘मारुति सुजुकी अस्थायी मजदूर संघ’’ का गठन किया और एक मांग पत्र तैयार किया। 10 जनवरी को, पांच हजार से अधिक कर्मचारियों ने गुड़गांव में डीसी कार्यालय पर अपने मांग पत्र को श्रम विभाग को सौंपा। मारुति सुजुकी अस्थायी मजदूर संघ ने ‘‘मानेसर चलो’’ का आह्वान किया और 30 जनवरी को मानेसर तहसील में एक प्रदर्शन की योजना बनाई, जहां हजारों कर्मचारी एकत्र होने वाले थे। हालांकि, गुड़गांव प्रशासन ने धारा 144 (धारा 168 बीएनएस) लागू कर मानेसर में कर्मचारियों की किसी भी सभा को रोक दिया। पुलिस ने कार्यक्रम को विफल करने के लिए कई कर्मचारियों को हिरासत में लिया। 31 जनवरी को, कर्मचारी डीसी कार्यालय पर अपने मांग पत्र के संबंध में त्रिपक्षीय बैठक के लिए एकत्र हुए। लेकिन, धारा 144 का हवाला देते हुए, पुलिस ने अपनी दमनात्मक कार्रवाई जारी रखी, कई कर्मचारियों को हिरासत में लिया और गुड़गांव में कहीं भी इकट्ठा होने से रोक दिया। यह स्पष्ट रूप से दर्शाता है कि कैसे पुलिस और प्रशासन विदेशी पूंजीपतियों, जैसे सुजुकी, के हितों में शांतिपूर्ण श्रमिक आंदोलनों को दबाते हैं।
    
मारुति कर्मचारियों के साथ एकजुटता दिखाने के लिए विभिन्न श्रमिक संगठनों द्वारा दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, बिहार, पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़, राजस्थान और अन्य स्थानों पर प्रदर्शन किए गए हैं।
    
अस्थायी कर्मचारी मारुति सुजुकी के गुड़गांव-मानेसर स्थित तीन संयंत्रों में कार्यबल का लगभग 83 प्रतिशत बनते हैं। हरियाणा के सोनीपत में स्थित नया खरखोड़ा संयंत्र, जो दुनिया का सबसे बड़ा ऑटोमोबाइल उत्पादन संयंत्र बनने वाला है, ने अन्य मारुति सुजुकी संयंत्रों में कार्य अनुभव रखने वाले किसी भी अस्थायी कर्मचारी को नियुक्त नहीं किया है। मारुति सुजुकी अस्थायी मजदूर संघ ने खरखोड़ा संयंत्र और अन्य मारुति सुजुकी संयंत्रों में काम करने वाले विभिन्न श्रेणियों के अस्थायी कर्मचारियों के लिए स्थायी नौकरी की मांग की है। -दिल्ली संवाददाता

आलेख

/ameriki-dhamakiyon-ke-sath-iran-amerika-varta

अमरीकी सरगना ट्रम्प लगातार ईरान को धमकी दे रहे हैं। ट्रम्प इस बात पर जोर दे रहे हैं कि ईरान को किसी भी कीमत पर परमाणु बम नहीं बनाने देंगे। ईरान की हुकूमत का कहना है कि वह

/modi-sarakar-waqf-aur-waqf-adhiniyam

संघ और भाजपाइयों का यह दुष्प्रचार भी है कि अतीत में सरकार ने (आजादी के बाद) हिंदू मंदिरों को नियंत्रित किया; कि सरकार ने मंदिरों को नियंत्रित करने के लिए बोर्ड या ट्रस्ट बनाए और उसकी कमाई को हड़प लिया। जबकि अन्य धर्मों विशेषकर मुसलमानों के मामले में कोई हस्तक्षेप नहीं किया गया। मुसलमानों को छूट दी गई। इसलिए अब हिंदू राष्ट्रवादी सरकार एक देश में दो कानून नहीं की तर्ज पर मुसलमानों को भी इस दायरे में लाकर समानता स्थापित कर रही है।

/china-banam-india-capitalist-dovelopment

आजादी के दौरान कांग्रेस पार्टी ने वादा किया था कि सत्ता में आने के बाद वह उग्र भूमि सुधार करेगी और जमीन किसानों को बांटेगी। आजादी से पहले ज्यादातर जमीनें राजे-रजवाड़ों और जमींदारों के पास थीं। खेती के तेज विकास के लिये इनको जमीन जोतने वाले किसानों में बांटना जरूरी था। साथ ही इनका उन भूमिहीनों के बीच बंटवारा जरूरी था जो ज्यादातर दलित और अति पिछड़ी जातियों से आते थे। यानी जमीन का बंटवारा न केवल उग्र आर्थिक सुधार करता बल्कि उग्र सामाजिक परिवर्तन की राह भी खोलता। 

/amerika-aur-russia-ke-beech-yukrain-ki-bandarbaant

अमरीकी साम्राज्यवादियों के लिए यूक्रेन की स्वतंत्रता और क्षेत्रीय अखण्डता कभी भी चिंता का विषय नहीं रही है। वे यूक्रेन का इस्तेमाल रूसी साम्राज्यवादियों को कमजोर करने और उसके टुकड़े करने के लिए कर रहे थे। ट्रम्प अपने पहले राष्ट्रपतित्व काल में इसी में लगे थे। लेकिन अपने दूसरे राष्ट्रपतित्व काल में उसे यह समझ में आ गया कि जमीनी स्तर पर रूस को पराजित नहीं किया जा सकता। इसलिए उसने रूसी साम्राज्यवादियों के साथ सांठगांठ करने की अपनी वैश्विक योजना के हिस्से के रूप में यूक्रेन से अपने कदम पीछे करने शुरू कर दिये हैं।