वसीम हत्याकांड की न्यायिक जांच को लेकर प्रदर्शन व ज्ञापन

/vaseem-hatyaakaand-ki-nyaayik-jaanch-ko-lekar-pradarshan-v-gyapan

हरिद्वार/ दिनांक 23 सितंबर को हरिद्वार में वसीम हत्याकांड के विरोध में एक प्रदर्शन कर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री को जिलाधिकारी हरिद्वार के माध्यम से ज्ञापन दिया गया। मृतक वसीम के परिवारजन व विभिन्न सामाजिक संगठनों के पदाधिकारियों ने डी एम कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन करने वालों में क्रांतिकारी लोक अधिकार संगठन, इंकलाबी मजदूर केंद्र, प्रगतिशील महिला एकता केंद्र, भेल मजदूर ट्रेड यूनियन एवं जन अधिकार संगठन तथा अल्पसंख्यक मोर्चा के कानूनी सलाहकार एडवोकेट रूपचंद आजाद जी तथा सोहलपुर निवासी मृतक वसीम के परिवारजन शामिल रहे।
    
प्रतिनिधियों द्वारा डीएम महोदय से मिलकर पुलिस द्वारा मृतक वसीम के परिवारजनों पर लगे झूठे मुकदमे वापस लेने एवं उन्हें मानसिक रूप से परेशान न करने की मांग की गयी। इस पर जिलाधिकारी महोदय ने प्रतिनिधियों को आश्वासन दिया कि वे एसएसपी महोदय से मिलकर बात करेंगे। 
    
तथ्यों की जमीनी स्तर पर जांच पड़ताल करने के लिए एक फैक्ट फाइंडिंग टीम गठित की गयी जिसमें नागरिक अखबार, क्रांतिकारी लोक अधिकार संगठन, इंकलाबी मजदूर केंद्र, प्रगतिशील महिला एकता केंद्र एवम भेल मजदूर ट्रेड यूनियन के लोग थे। इस टीम ने पहले 9 सितंबर को रुड़की के निकट सोहलपुर एवं माधोपुर में जाकर स्थानीय निवासी व मृतक वसीम के परिवारजनों एवं इस घटना में नियुक्त पुलिस जांच अधिकारी से मुलाकात की। टीम द्वारा एक रिपोर्ट भी प्रेस के लिए प्रकाशित की गई है।
    
विभिन्न सामाजिक संगठन द्वारा डी एम को सौंपे ज्ञापन में मांग की गई है कि :-

1. वसीम हत्याकांड की उच्च स्तरीय न्यायिक जांच की जाए व दोषियों के खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई की जाए।
2. वसीम के परिवार जनों पर लगे झूठे मुकदमे वापस लिए जाए। 
3. सोहलपुर एवं माधोपुर के स्थानीय निवासियों को पुलिस द्वारा धमकाना बंद किया जाए।
4. गौरक्षा के नाम पर अल्पसंख्यकों का दमन एवं हत्ताएं बंद की जाएं।
    
ज्ञापन देने में प्रगतिशील महिला एकता केंद्र, इंकलाबी मजदूर केंद्र, क्रांतिकारी लोक अधिकार संगठन, जन अधिकार संगठन, भेल मजदूर ट्रेड यूनियन, देवभूमि श्रमिक संगठन हिंदुस्तान यूनिलीवर के कार्यकर्ता, मृतक वसीम के पिता नसीम जी एवं फतेह मुस्तकीम गुलशन, पूर्व बीडीसी मेंबर जितेंद्र कुमार एवम अल्पसंख्यक मोर्चा के कानूनी सलाहकार एडवोकेट रूप चंद आजाद आदि शामिल रहे। 
           -हरिद्वार संवाददाता

आलेख

/ceasefire-kaisa-kisake-beech-aur-kab-tak

भारत और पाकिस्तान के इन चार दिनों के युद्ध की कीमत भारत और पाकिस्तान के आम मजदूरों-मेहनतकशों को चुकानी पड़ी। कई निर्दोष नागरिक पहले पहलगाम के आतंकी हमले में मारे गये और फिर इस युद्ध के कारण मारे गये। कई सिपाही-अफसर भी दोनों ओर से मारे गये। ये भी आम मेहनतकशों के ही बेटे होते हैं। दोनों ही देशों के नेताओं, पूंजीपतियों, व्यापारियों आदि के बेटे-बेटियां या तो देश के भीतर या फिर विदेशों में मौज मारते हैं। वहां आम मजदूरों-मेहनतकशों के बेटे फौज में भर्ती होकर इस तरह की लड़ाईयों में मारे जाते हैं।

/terrosim-ki-raajniti-aur-rajniti-ka-terror

आज आम लोगों द्वारा आतंकवाद को जिस रूप में देखा जाता है वह मुख्यतः बीसवीं सदी के उत्तरार्द्ध की परिघटना है यानी आतंकवादियों द्वारा आम जनता को निशाना बनाया जाना। आतंकवाद का मूल चरित्र वही रहता है यानी आतंक के जरिए अपना राजनीतिक लक्ष्य हासिल करना। पर अब राज्य सत्ता के लोगों के बदले आम जनता को निशाना बनाया जाने लगता है जिससे समाज में दहशत कायम हो और राज्यसत्ता पर दबाव बने। राज्यसत्ता के बदले आम जनता को निशाना बनाना हमेशा ज्यादा आसान होता है।

/modi-government-fake-war-aur-ceasefire

युद्ध विराम के बाद अब भारत और पाकिस्तान दोनों के शासक अपनी-अपनी सफलता के और दूसरे को नुकसान पहुंचाने के दावे करने लगे। यही नहीं, सर्वदलीय बैठकों से गायब रहे मोदी, फिर राष्ट्र के संबोधन के जरिए अपनी साख को वापस कायम करने की मुहिम में जुट गए। भाजपाई-संघी अब भगवा झंडे को बगल में छुपाकर, तिरंगे झंडे के तले अपनी असफलताओं पर पर्दा डालने के लिए ‘पाकिस्तान को सबक सिखा दिया’ का अभियान चलाएंगे।

/fasism-ke-against-yuddha-ke-vijay-ke-80-years-aur-fasism-ubhaar

हकीकत यह है कि फासीवाद की पराजय के बाद अमरीकी साम्राज्यवादियों और अन्य यूरोपीय साम्राज्यवादियों ने फासीवादियों को शरण दी थी, उन्हें पाला पोसा था और फासीवादी विचारधारा को बनाये रखने और उनका इस्तेमाल करने में सक्रिय भूमिका निभायी थी। आज जब हम यूक्रेन में बंडेरा के अनुयायियों को मौजूदा जेलेन्स्की की सत्ता के इर्द गिर्द ताकतवर रूप में देखते हैं और उनका अमरीका और कनाडा सहित पश्चिमी यूरोप में स्वागत देखते हैं तो इनका फासीवाद के पोषक के रूप में चरित्र स्पष्ट हो जाता है। 

/jamiya-jnu-se-harward-tak

अमेरिका में इस समय यह जो हो रहा है वह भारत में पिछले 10 साल से चल रहे विश्वविद्यालय विरोधी अभियान की एक तरह से पुनरावृत्ति है। कहा जा सकता है कि इस मामले में भारत जैसे पिछड़े देश ने अमेरिका जैसे विकसित और आज दुनिया के सबसे ताकतवर देश को रास्ता दिखाया। भारत किसी और मामले में विश्व गुरू बना हो या ना बना हो, पर इस मामले में वह साम्राज्यवादी अमेरिका का गुरू जरूर बन गया है। डोनाल्ड ट्रम्प अपने मित्र मोदी के योग्य शिष्य बन गए।