इज़राइल द्वारा अल शिफा पर हमला

इज़राइल ने एक बार फिर फिलिस्तीन के अल शिफा अस्पताल पर हमला किया। यह हमला 18 मार्च को सुबह शुरु हुआ और दो सप्ताह तक इज़रायली सेना ने वहां हमास के आतंकियों से लड़ाई के नाम पर कहर ढाया। इससे पहले भी इज़राइल तीन बार अल शिफा पर हमले कर चुका है। अल शिफा पर यह उसका चौथा हमला था। इज़रायली बलों ने 500 से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार भी किया है।

अल शिफा अस्पताल फिलिस्तीन का सबसे बड़ा अस्पताल था। जब इज़राइल ने फिलिस्तीन पर हमला किया तबसे यह लगातार युद्ध में घायलों का इलाज करता आ रहा है। युद्ध की वजह से न केवल घायल वरन विस्थापित लोग भी अल शिफा अस्पताल में शरण लेने लगे। उन्हें लगा कि अस्पताल होने की वजह से शायद इज़राइल यहाँ हमला न करे लेकिन इज़राइल लगातार फिलिस्तीन के अस्पतालों को अपना निशाना बनाता रहा है। 

इज़राइल द्वारा अब तक 155 स्वास्थ्य केंद्रों को तबाह कर दिया है। 400 से ज्यादा स्वास्थ्य कर्मियों को मार डाला है। फिलिस्तीन से लौटे स्वास्थ्य कर्मियों ने भी इज़राइल द्वारा स्वास्थ्य कर्मियों पर हमले की पुष्टि की है। इज़राइल अस्पतालों पर हमले को यह कहकर जायज ठहराता रहा है कि हमास अपनी गतिविधियों को अस्पतालों के नीचे बने बंकरों से संचालित कर रहा है। जब 18 मार्च को उसने अल शिफा पर हमला यह कहकर किया कि हमास के आतंकी अल शिफा में फिर से संगठित हो रहे हैं।

इज़राइल की सेना ने 2 सप्ताह तक अल शिफा में नरसंहार को अंजाम दिया। जब इज़राइल के बलों ने अल शिफा पर हमला किया उस वक्त वहां 20 डॉक्टर और 60 नर्सों समेत मरीज़ और अन्य लोगों को मिलाकर 30,000 लोग मौजूद थे। इज़राइल की सेना ने अस्पताल में मौजूद सभी लोगों को आदेश दिया कि वे अपनी जगह से न हिलें। जो भी व्यक्ति अपनी जगह से हटा उसको गोली मार दी गयी। 

इज़राइल सेना यह दावा कर रही है कि उसने अनेकों आतंकवादियों को मार डाला है लेकिन हकीकत यह है कि इसी हमले में अस्पताल के प्लास्टिक सर्जन अहमद मकादमेह को उस समय कत्ल कर दिया गया जब वे अपनी मां के साथ अस्पताल छोड़ने की कोशिश कर रहे थे। मां को भी मार दिया गया। 

इज़राइल की सेना ने अल शिफा अस्पताल पर कब्ज़े के समय स्वास्थ्य कर्मचारियों को सबके सामने पीटा और यातनाएं दी। सर्जरी बिल्डिंग को विशेषकर नुकसान पहुँचाया। उपकरणों को नष्ट कर दिया। उनका सीधा मकसद अस्पतालों को नष्ट कर स्वास्थ्य सेवा को तहस नहस करना था। 

स्वास्थ्य सेवा के तहस नहस करने का सबसे ज्यादा असर बच्चों पर पड़ रहा है। जो भी बच्चे हमले के बाद जन्मे हैं वे सभी कुपोषण का शिकार हैं। मां के दूध के अभाव में फार्मूला फ़ूड भी उनको नहीं मिल पा रहा है। फार्मूला फ़ूड के लिए साफ पानी चाहिए जो उपलब्ध नहीं है। अगर आज युद्ध बंद हो भी जाता है तब भी ये बच्चे कब तक कुपोषण से उबर पाएंगे, कहा नहीं जा सकता। इसके अलावा 4 से 5 हज़ार बच्चे युद्ध की वजह से विकलांग हो चुके हैं। 

जो पत्रकार इज़राइल के क्रूर चेहरे को उजागर कर रहे हैं उन्हें इज़रायली सेना का निशाना बनना पड़ रहा है। जब अल शिफा पर इज़रायली बलों ने कब्ज़ा किया तो अल जजीरा अरबी के सम्पादक इस्माइल अल घोल को गिरफ्तार कर लिया गया और उन्हें मारा पीटा गया। अनेक पत्रकार इज़राइल के क्रूर चेहरे को उजागर करते हुए मारे जा चुके हैं।

आलेख

मई दिवस पूंजीवादी शोषण के विरुद्ध मजदूरों के संघर्षों का प्रतीक दिवस है और 8 घंटे के कार्यदिवस का अधिकार इससे सीधे जुड़ा हुआ है। पहली मई को पूरी दुनिया के मजदूर त्यौहार की

सुनील कानुगोलू का नाम कम ही लोगों ने सुना होगा। कम से कम प्रशांत किशोर के मुकाबले तो जरूर ही कम सुना होगा। पर प्रशांत किशोर की तरह सुनील कानुगोलू भी ‘चुनावी रणनीतिकार’ है

रूस द्वारा यूक्रेन पर हमले के दो वर्ष से ज्यादा का समय बीत गया है। यह युद्ध लम्बा खिंचता जा रहा है। इस युद्ध के साथ ही दुनिया में और भी युद्ध क्षेत्र बनते जा रहे हैं। इजरायली यहूदी नस्लवादी सत्ता द्वारा गाजापट्टी में फिलिस्तीनियों का नरसंहार जारी है। इस नरसंहार के विरुद्ध फिलिस्तीनियों का प्रतिरोध युद्ध भी तेज से तेजतर होता जा रहा है।

अल सल्वाडोर लातिन अमेरिका का एक छोटा सा देश है। इसके राष्ट्रपति हैं नाइब बुकेली। इनकी खासियत यह है कि ये स्वयं को दुनिया का ‘सबसे अच्छा तानाशाह’ (कूलेस्ट डिक्टेटर) कहते ह

इलेक्टोरल बाण्ड के आंकड़ों से जैसे-जैसे पर्दा हटता जा रहा है वैसे-वैसे पूंजीपति वर्ग और उसकी पाटियों के परस्पर संबंधों का स्वरूप उजागर होता जा रहा है। इसी के साथ विषय के प