लंगड़ी खाकर शरद पवार धड़ाम

भाजपा बहुत दिनों से राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा या एनसीपी) को तोड़कर अपने खेमे में पहले तो पूरी पार्टी पर कम से कम उसके एक गुट को लाना चाहती थी। पिछले दिनों वह अपने मकसद में कामयाब हो गयी। शरद पवार की सारी चाणक्य नीति मोदी-शाह-फड़नवीस की चाणक्य नीति के सामने बौनी साबित हो गई। मोदी-शाह के पास साम-दाम-दण्ड-भेद का पूरा इंतजाम था जबकि बेचारे शरद पवार क्या कर सकते थे। ज्यादा से ज्यादा अपने भतीजे को समझा सकते थे और अपने धूर्त भतीजे को भविष्य के सपने दिखा सकते थे। मोदी के पास शरद पवार के मुकाबले उप-मुख्यमंत्री का पद, 4000 करोड़ रुपये के सिंचाई घोटाले में फंसाने या न फंसाने का दण्ड या पुरूस्कार, केन्द्र में अजित पवार के गुट के किसी (प्रफुल्ल पटेल सर्वोपरि) को मंत्री पद इत्यादि चीजें थीं। मोदी की नीति के सामने शरद पवार की कितनी चलती। उनकी पार्टी टूट गयी। चाचा मरने या रिटायर होने का नाम ही नहीं ले रहे थे भला बेचारा भतीजा क्या करता। कहां मोदी-शाह के साथ वैभव के सपने और कहां चाचा की सूखी-बासी रोटी। कितने दिन वह इंतजार करता। 
    
भतीजे अजित पवार के सपने तब धूल-धूसरित हो गये थे जब चाचा शरद पवार ने पार्टी का अध्यक्ष पद छोड़ने का पहले फैसला लिया और फिर एक राजनैतिक ड्रामे के साथ कार्यकर्ताओं-समर्थकों की ‘‘भारी मांग’’ पर पुनः अध्यक्ष पद संभाल लिया। भतीजा इस चक्कर में था शरद पवार निपटे तो वह अध्यक्ष बने और फिर उसी भाजपा के साथ चला जाए जिसके संग वह एक बार उप-मुख्यमंत्री बन चुका था। तब चाचा ने चालाकी से सत्ता की थाली अजित व देवेन्द्र फड़नवीस दोनों के आगे से खिसका दी थी। सत्ता की भूखी भाजपा कितने दिन सत्ता से दूर रहती। और फिर उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली ‘महा विकास अघाड़ी’ सरकार अम्बानी-अडाणी की ही नहीं बल्कि जापानी पूंजीपतियों की लूट-खसोट में आड़े आ रही थी। सौदेबाजी ढंग से नहीं हो पा रही थी। ध्यान रहे महाराष्ट्र पूरे भारतवर्ष में सबसे अमीर राज्य है और मुम्बई देश की वित्तीय राजधानी है। भारत के अमीरों का यहां बसेरा रहा है। 
    
बुलेट ट्रेन, मेट्रो रेल जैसी परियोजनाओं में देशी-विदेशी पूंजीपतियों के अरबों-खरबों रुपये लगे थे। केन्द्र में बैठी हिन्दू फासीवादी सरकार इन्हीं के दम पर पिछले नौ साल से शासन कर रही है। उद्धव ठाकरे की सरकार गिराने के लिए मोदी-शाह ने आकाश-पाताल एक कर दिया था। शिवसेना को तोड़कर और अपने पाले में लाने के लिए भाजपा को खासकर देवेन्द्र फड़नवीस को अपमान के कुछ घूंट नहीं बल्कि पूरा पीपा ही पीना पड़ा था। उन्हें उप-मुख्यमंत्री का पद स्वीकारना पड़ा। और सब जानते हैं कि धूर्तता में माहिर पूंजीवादी राजनैतिक नेताओं की सभी चालबाजियां जनता के नाम पर ही होती हैं। फड़णवीस के साथ तब भी बुरा हुआ जब शरद पवार ने अजित पवार को उनके मंत्रिमण्डल में उप मुख्यमंत्री बन जाने दिया और फिर अजित पवार को वापस बुलाकर फड़णवीस की सरकार गिराकर ‘महा विकास अघाड़ी’ की सरकार बनवा दी थी। 
    
वैसे अजित पवार धोखा देगा इसकी भनक दस नम्बरी चाचा को पहले से थी। इसलिए उन्होंने पार्टी को लगभग अपने काबू में रखा था। परन्तु अजित भी दस नम्बरी का भतीजा था सो उसने चाचा के एक और विश्वस्त प्रफुल्ल पटेल (जो कि कार्यकारी अध्यक्ष भी था) को अपने गुट में मिलाया। छगन भुजबल ऐसा ही एक और शरद पवार का प्यारा मोहरा था। 
    
शरद पवार की पार्टी तोड़ने का मोदी-शाह का मिशन पुराना था और जब अजित पवार जैसे हर पार्टी में हों तो भला इस मिशन को पूरा होने में कितना वक्त लगता। अमेरिका से लौटने के बाद अपनी पहली ही सभा में मोदी ने अजित पवार सहित कई अन्यों को सरेआम धमकाया कि उनके खिलाफ वे भ्रष्टाचार की जांच शुरू करवा देंगे। अजित पवार ने इसे अपने लिए आखिरी मौका समझा। मोदी-शाह का ‘साम-दाम-दण्ड-भेद’ एक झटके में ही एक साथ लागू हो गया। 
    
शरद पवार अपनी पार्टी टूटने के बाद जख्मी शेर बनकर पूरे महाराष्ट्र में घूम रहे हैं। एक ऐसा ही जख्मी शेर पहले से उद्धव ठाकरे बने हुए हैं। और बेचारी कांग्रेस पार्टी उसको तो पिछले दस सालों में भाजपा-संघ ने इतने जख्म दिये हैं कि वे बेचारे उन्हें गिन भी न सकें। बस यह हुआ कि कर्नाटक की जीत के बाद कांग्रेस में जान आ गयी है और तेलंगाना व मध्य प्रदेश में वह भाजपा को आजकल कुछ झटके दे रही है। 
    
भारत में हिन्दू फासीवादियों और एकाधिकारी पूंजीपतियों का गठजोड़ एक ऐसा राज्य चाहता था जहां बस एक पार्टी का शासन हो। इनका आदर्श साम्राज्यवादी बन चुका चीन है। जहां एक पार्टी का शासन है और एकाधिकारी पूंजीपतियों की हर मांग तुरंत पूरी होती है। 

आलेख

अमरीकी साम्राज्यवादी यूक्रेन में अपनी पराजय को देखते हुए रूस-यूक्रेन युद्ध का विस्तार करना चाहते हैं। इसमें वे पोलैण्ड, रूमानिया, हंगरी, चेक गणराज्य, स्लोवाकिया और अन्य पूर्वी यूरोपीय देशों के सैनिकों को रूस के विरुद्ध सैन्य अभियानों में बलि का बकरा बनाना चाहते हैं। इन देशों के शासक भी रूसी साम्राज्यवादियों के विरुद्ध नाटो के साथ खड़े हैं।

किसी को इस बात पर अचरज हो सकता है कि देश की वर्तमान सरकार इतने शान के साथ सारी दुनिया को कैसे बता सकती है कि वह देश के अस्सी करोड़ लोगों (करीब साठ प्रतिशत आबादी) को पांच किलो राशन मुफ्त हर महीने दे रही है। सरकार के मंत्री विदेश में जाकर इसे शान से दोहराते हैं। 

आखिरकार संघियों ने संविधान में भी अपने रामराज की प्रेरणा खोज ली। जनवरी माह के अंत में ‘मन की बात’ कार्यक्रम में मोदी ने एक रहस्य का उद्घाटन करते हुए कहा कि मूल संविधान में राम, लक्ष्मण, सीता के चित्र हैं। संविधान निर्माताओं को राम से प्रेरणा मिली है इसीलिए संविधान निर्माताओं ने राम को संविधान में उचित जगह दी है।
    

मई दिवस पूंजीवादी शोषण के विरुद्ध मजदूरों के संघर्षों का प्रतीक दिवस है और 8 घंटे के कार्यदिवस का अधिकार इससे सीधे जुड़ा हुआ है। पहली मई को पूरी दुनिया के मजदूर त्यौहार की

सुनील कानुगोलू का नाम कम ही लोगों ने सुना होगा। कम से कम प्रशांत किशोर के मुकाबले तो जरूर ही कम सुना होगा। पर प्रशांत किशोर की तरह सुनील कानुगोलू भी ‘चुनावी रणनीतिकार’ है