सिस्टम की लापरवाही ने ले ली छात्रा की जान

सिस्टम की लापरवाही ने स्कूल जा रही छात्रा की जान ले ली। 7 जुलाई 2023 को 10वीं में पढ़ने वाली मठ लक्ष्मीपुर की छात्रा लक्ष्मी स्कूल जाते समय पानी भरी सड़क में फिसल गई। क्यूंकि सड़क पर बहुत पानी भरा था इसलिए लक्ष्मी अनजाने में ट्रांसफार्मर की फेसिंग की चपेट में आ गयी क्योंकि ट्रांसफार्मर से कई दिनों से तारों के जरिये पानी में करंट दौड़ रहा था। 
    
इलाके के पार्षद के साथ मौहल्ले वालों ने बिजली विभाग के अफसरों से कई बार शिकायत की लेकिन अफसरों ने कोई ध्यान नहीं दिया। अगर समय रहते ट्रांसफार्मर की समस्या ठीक की जाती और दूसरी बात कि सड़क पर गड्ढे व पानी नहीं भरा होता तो लक्ष्मी की जान बच जाती। पूरा परिवार बहुत सदमे में है। 
    
बरेली में 50-52 भाजपा के पार्षद हैं और अभी हुए नगर निगम के चुनाव में भाजपा के मेयर डा.उमेश गौतम दुबारा मेयर बने हैं। जीतने के बाद वही कहावत ‘वोट लिया खिसक गया और कुर्सी पर चिपक गया’। 
    
हम आप जानते ही हैं कि डा. उमेश गौतम विदेश घूमने में मस्त हैं, कहीं नयी दुकान का फीता काटने में, कभी किसी टाउनशिप का फीता काटने में व्यस्त हैं उन्हें गरीबों की बस्ती में झांकने तक का समय नहीं है।     -दिलीप, बरेली 

आलेख

अमरीकी साम्राज्यवादी यूक्रेन में अपनी पराजय को देखते हुए रूस-यूक्रेन युद्ध का विस्तार करना चाहते हैं। इसमें वे पोलैण्ड, रूमानिया, हंगरी, चेक गणराज्य, स्लोवाकिया और अन्य पूर्वी यूरोपीय देशों के सैनिकों को रूस के विरुद्ध सैन्य अभियानों में बलि का बकरा बनाना चाहते हैं। इन देशों के शासक भी रूसी साम्राज्यवादियों के विरुद्ध नाटो के साथ खड़े हैं।

किसी को इस बात पर अचरज हो सकता है कि देश की वर्तमान सरकार इतने शान के साथ सारी दुनिया को कैसे बता सकती है कि वह देश के अस्सी करोड़ लोगों (करीब साठ प्रतिशत आबादी) को पांच किलो राशन मुफ्त हर महीने दे रही है। सरकार के मंत्री विदेश में जाकर इसे शान से दोहराते हैं। 

आखिरकार संघियों ने संविधान में भी अपने रामराज की प्रेरणा खोज ली। जनवरी माह के अंत में ‘मन की बात’ कार्यक्रम में मोदी ने एक रहस्य का उद्घाटन करते हुए कहा कि मूल संविधान में राम, लक्ष्मण, सीता के चित्र हैं। संविधान निर्माताओं को राम से प्रेरणा मिली है इसीलिए संविधान निर्माताओं ने राम को संविधान में उचित जगह दी है।
    

मई दिवस पूंजीवादी शोषण के विरुद्ध मजदूरों के संघर्षों का प्रतीक दिवस है और 8 घंटे के कार्यदिवस का अधिकार इससे सीधे जुड़ा हुआ है। पहली मई को पूरी दुनिया के मजदूर त्यौहार की

सुनील कानुगोलू का नाम कम ही लोगों ने सुना होगा। कम से कम प्रशांत किशोर के मुकाबले तो जरूर ही कम सुना होगा। पर प्रशांत किशोर की तरह सुनील कानुगोलू भी ‘चुनावी रणनीतिकार’ है