सच ज़िंदा है -गौहर रज़ा

जब सब ये कहें ख़ामोश रहो

जब सब ये कहें कुछ भी ना कहो

जब सब ये कहें, है वक़्त बुरा

जब सब ये कहें,

ये वक़्त नहीं, बेकार की बातें करने का

जब सब ये कहें कुछ समझो तो

जब सब ये कहें कुछ सोचो तो

जब सब ये कहें

कलियों का चटकना क्या कम है

फूलों का महकना क्या कम है

शाख़ों का लचकना क्या कम है

बिंदिया का चमकना क्या कम है

ज़ुल्फ़ों का बिखरना क्या कम है

प्यालों का छलकना क्या कम है

जब इतना सब है, कहने को

जब इतना सब है लिखने को

क्या ज़िद है के ऐसी बात करो

जिस बात में ख़तरा जान का हो

जब सब ये कहें, ख़ामोश रहो

जब सब ये कहें, कुछ भी ना कहो

तब समझो, पतझड़ रुत आई

तब समझो मौसम दार का है

तब सहमी, सहमी रूहों को

ये बात बताना लाज़िम है

आवाज़ उठाना लाज़िम है

हर क़र्ज़ चुकाना लाज़िम है

जब सब ये कहें, ख़ामोश रहो

जब सब ये कहें, कुछ भी ना कहो

तब समझो कहना लज़िम है

मैं ज़िंदा हूं, सच ज़िंदा है,

अल्फ़ाज़ अभी तक ज़िंदा हैं।

आलेख

अमरीकी साम्राज्यवादी यूक्रेन में अपनी पराजय को देखते हुए रूस-यूक्रेन युद्ध का विस्तार करना चाहते हैं। इसमें वे पोलैण्ड, रूमानिया, हंगरी, चेक गणराज्य, स्लोवाकिया और अन्य पूर्वी यूरोपीय देशों के सैनिकों को रूस के विरुद्ध सैन्य अभियानों में बलि का बकरा बनाना चाहते हैं। इन देशों के शासक भी रूसी साम्राज्यवादियों के विरुद्ध नाटो के साथ खड़े हैं।

किसी को इस बात पर अचरज हो सकता है कि देश की वर्तमान सरकार इतने शान के साथ सारी दुनिया को कैसे बता सकती है कि वह देश के अस्सी करोड़ लोगों (करीब साठ प्रतिशत आबादी) को पांच किलो राशन मुफ्त हर महीने दे रही है। सरकार के मंत्री विदेश में जाकर इसे शान से दोहराते हैं। 

आखिरकार संघियों ने संविधान में भी अपने रामराज की प्रेरणा खोज ली। जनवरी माह के अंत में ‘मन की बात’ कार्यक्रम में मोदी ने एक रहस्य का उद्घाटन करते हुए कहा कि मूल संविधान में राम, लक्ष्मण, सीता के चित्र हैं। संविधान निर्माताओं को राम से प्रेरणा मिली है इसीलिए संविधान निर्माताओं ने राम को संविधान में उचित जगह दी है।
    

मई दिवस पूंजीवादी शोषण के विरुद्ध मजदूरों के संघर्षों का प्रतीक दिवस है और 8 घंटे के कार्यदिवस का अधिकार इससे सीधे जुड़ा हुआ है। पहली मई को पूरी दुनिया के मजदूर त्यौहार की

सुनील कानुगोलू का नाम कम ही लोगों ने सुना होगा। कम से कम प्रशांत किशोर के मुकाबले तो जरूर ही कम सुना होगा। पर प्रशांत किशोर की तरह सुनील कानुगोलू भी ‘चुनावी रणनीतिकार’ है