वेतन कटौती के विरोध में सुरक्षा गार्डों का प्रदर्शन

पंतनगर/ दिनांक 9 अक्टूबर 2023 को गैरकानूनी तरीके से वेतन कटौती से नाराज विश्वविद्यालय पंतनगर में कार्यरत ठेका मजदूर सुरक्षा गार्डों ने एस.आई.एस. ठेकेदार के कार्यालय रुद्रपुर में प्रदर्शन किया और शीघ्र वेतन कटौती बंद कर काटी गई मजदूरी वापस कराने के लिए मांग उठाई।
    

बताते चलें कि विश्वविद्यालय पंतनगर में एस.आई.एस. ठेकेदार के माध्यम से लगभग तीन सौ से अधिक ठेका मजदूर सुरक्षा गार्ड के रूप में करीब 15-20 वर्षों से लगातार कार्यरत हैं। विश्वविद्यालय प्रशासन पंतनगर हर साल नया ठेकेदार तैनात करता है। हर ठेकेदार कभी रजिस्ट्रेशन के नाम पर तो कभी वर्दी के नाम पर, बीमा के नाम पर, बिना बताए हर माह इनकी तनख्वाह से वेतन कटौती कर धोखाधड़ी करता रहता है। एस.आई.एस. ठेकेदार द्वारा वर्दी के नाम पर दो बार 2250-2550 रुपए कटौती कर दी गई। इसके बाद हर माह 400-500 रुपए की कटौती की जा रही है। इन मजदूरों द्वारा दो वर्ष पूर्व किसान मेला में की गई ड्यूटी का वेतन भुगतान तक नहीं किया गया है। इन मजदूरों को ठेकेदार एवं मुख्य नियोक्ता विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा वेतन पर्ची तक नहीं दी जाती। इतना ही नहीं इन मजदूरों को यह भी नहीं पता कि इनकी प्रतिदिन मजदूरी कितनी है। कि इन्हें सरकार द्वारा घोषित न्यूनतम वेतन, महंगाई भत्ता दिया भी जाता है या नहीं। अन्य ठेका मजदूरों को सार्वजनिक अवकाश दिया जाता है पर सुरक्षा विभाग में कार्यरत ठेका मजदूर सुरक्षा गार्डों को वर्ष में 11 दिनों का सार्वजनिक अवकाश तक नहीं दिया जाता। मांग करने पर ट्रांसफर, तो काम से निकालना, काम नहीं देने की सजा दी जाती है।
  

वेतन पर्ची एवं गैर कानूनी वेतन कटौती को लेकर ठेका मजदूरों ने ठेकेदार एवं विश्वविद्यालय प्रशासन पंतनगर से कई बार लिखित एवं मौखिक रूप से न्याय की गुहार लगाई पर कोई सुनवाई नहीं हुई। मुख्य नियोक्ता विश्वविद्यालय प्रशासन के अफसर अपनी जिम्मेदारी से पल्ला झाड़, ठेकेदार को बचाने का काम कर रहे हैं। इतना ही नहीं विश्वविद्यालय के अफसर ने यह कहकर कि तुम ठेकेदार के कर्मचारी हो, इन मजदूरों से बात करने से ही मना कर दिया। विश्वविद्यालय अफसर छोटी-छोटी सी बात पर ठेका मजदूर सुरक्षा गार्डों से गाली-गलौच, काम करने के बावजूद गैर हाजिरी लगा कर मजदूरी काट देने, काम से निकालते-बिठाते रहते हैं। यदि यह मजदूर सुरक्षा गार्ड ठेकेदार के हैं तो विश्वविद्यालय प्रशासन के अफसर इन मजदूरों की सुपरविजन, गैर हाजिरी करने, ट्रांसफर करने, काम से निकाला-बैठाली आखिर क्यों करते हैं? इसी से नाराज दर्जनों ठेका मजदूर सुरक्षा गार्डों ने एस.आई.एस. ठेकेदार के कार्यालय रुद्रपुर पर शोषण-उत्पीड़न के खिलाफ हल्ला बोल प्रदर्शन किया और वेतन से काटी गई मजदूरी वापस कराने की मांग की। मजदूरों के आंदोलन से घबराकर एस.आई.एस. प्रबंधन द्वारा शीघ्र वेतन से काटी गई मजदूरी वापस कराने और दो वर्ष पूर्व किसान मेला में गार्डों द्वारा की गई ड्यूटी की अतिशीघ्र मजदूरी के भुगतान का आश्वासन दिया गया है।       -पंतनगर संवाददाता

आलेख

अमरीकी साम्राज्यवादी यूक्रेन में अपनी पराजय को देखते हुए रूस-यूक्रेन युद्ध का विस्तार करना चाहते हैं। इसमें वे पोलैण्ड, रूमानिया, हंगरी, चेक गणराज्य, स्लोवाकिया और अन्य पूर्वी यूरोपीय देशों के सैनिकों को रूस के विरुद्ध सैन्य अभियानों में बलि का बकरा बनाना चाहते हैं। इन देशों के शासक भी रूसी साम्राज्यवादियों के विरुद्ध नाटो के साथ खड़े हैं।

किसी को इस बात पर अचरज हो सकता है कि देश की वर्तमान सरकार इतने शान के साथ सारी दुनिया को कैसे बता सकती है कि वह देश के अस्सी करोड़ लोगों (करीब साठ प्रतिशत आबादी) को पांच किलो राशन मुफ्त हर महीने दे रही है। सरकार के मंत्री विदेश में जाकर इसे शान से दोहराते हैं। 

आखिरकार संघियों ने संविधान में भी अपने रामराज की प्रेरणा खोज ली। जनवरी माह के अंत में ‘मन की बात’ कार्यक्रम में मोदी ने एक रहस्य का उद्घाटन करते हुए कहा कि मूल संविधान में राम, लक्ष्मण, सीता के चित्र हैं। संविधान निर्माताओं को राम से प्रेरणा मिली है इसीलिए संविधान निर्माताओं ने राम को संविधान में उचित जगह दी है।
    

मई दिवस पूंजीवादी शोषण के विरुद्ध मजदूरों के संघर्षों का प्रतीक दिवस है और 8 घंटे के कार्यदिवस का अधिकार इससे सीधे जुड़ा हुआ है। पहली मई को पूरी दुनिया के मजदूर त्यौहार की

सुनील कानुगोलू का नाम कम ही लोगों ने सुना होगा। कम से कम प्रशांत किशोर के मुकाबले तो जरूर ही कम सुना होगा। पर प्रशांत किशोर की तरह सुनील कानुगोलू भी ‘चुनावी रणनीतिकार’ है