यह फासीवादी जोर-जबर्दस्ती नहीं चलेगी

मन की बात न सुनने पर जुर्माना

30 अप्रैल 2023 को प्रधानमंत्री मोदी के मन की बात न सुनने पर जगह-जगह से जुर्माना या सजा देने की बात सामने आ रही है। एक निजी स्कूल से यह बात सुनने में आयी कि एक छात्र के ‘मन की बात’ सुनने वाले कार्यक्रम से अनुपस्थित रहने पर उस छात्र पर 100 रुपये का जुर्माना लगाया गया और उससे अनुपस्थित रहने के कारण के रूप में मेडिकल भी मांगा गया। हालांकि बाद में स्कूल प्रबंधन ने इस बात से इंकार किया।
    

लेकिन अभी ऐसा ही एक मामला और सामने आ रहा है। पी जी आई चंडीगढ़ से खबर आयी कि नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ नर्सिंग एजुकेशन की 36 छात्राओं को ‘मन की बात’ के सौंवे एपिसोड को न सुनने के कारण सजा दी गयी है। और सजा के रूप में उन्हें 7 दिन तक हॉस्टल से नहीं निकलना है। इन छात्राओं में 28 पहले वर्ष की और 8 छात्राएं तीसरे वर्ष की हैं।
    

कोई नेता अपने मन की चाहे जितनी बात करे यह उसकी आजादी है। पर जब वह सारे सरकारी साधनों का इस्तेमाल कर न केवल जबरन हर घर तक अपने ‘मन की बात’ पहुंचाने ही न लग जाये बल्कि सबके लिए उसे सुनना भी अनिवार्य कर दे तो यह फासीवादी जोर-जबर्दस्ती नहीं तो क्या है? रविवार के दिन स्कूलों-दफ्तरों-हॉस्टलों से लेकर मोहल्लों तक में जबरन ‘मन की बात’ सुनाने की जो करतूतें की गयीं वे दिखाती हैं कि भाजपा सरकार अपनी जनता से इसी जोर-जबर्दस्ती की ओर बढ़ रही है। 
    

इस बार 30 अप्रैल को मोदी के ‘मन की बात’ कार्यक्रम का 100 वां एपिसोड था। अब जैसा कि मोदी की खास बात है वे ऐसे हर मौके को इवेंट बना देते हैं। चाहे इसके लिए कितना भी सरकारी पैसा खर्च हो जाये। जगह-जगह भाजपा ने इस कार्यक्रम को करने के लिए जहां पूरी ताकत झोंकी वहीं सरकारी ऑफिस, स्कूल, संस्थान सभी जगह ‘मन की बात’ सुनने के ऑफिशयली/अनॉफिशयली आदेश जारी किये गये। ऐसा माहौल तैयार किया गया मानो ‘मन की बात’ न सुनने पर कोई व्यक्ति न जाने कितना बड़ा अपराध कर रहा हो। और जब ऐसा माहौल तैयार किया जायेगा तो फिर इस कार्यक्रम में भागीदारी न करने पर सजा भी दी जाएगी। जैसा कि सुनने में आ रहा है ऐसा किया भी जा रहा है।
    

मोदी जब से इस देश के प्रधानमंत्री बने हैं तब से वे जनता को अपने ‘मन की बात’ ही सुना रहे हैं। न केवल सुना रहे हैं बल्कि वे अपने मन की ही कर रहे हैं। अगर वे सुन रहे हैं तो केवल अपने आकाओं यानी पूंजीपतियों की बात। और उनके इस काम में पूंजीपतियों के चैनल पूरी भूमिका निभा रहे हैं। वे मोदी के ‘मन की बात’ जनता तक पहुंचा रहे हैं। यह बता रहे हैं, मोदी के मन की बात ही सब कुछ है। इसके अलावा बाकी सब बेकार है।
    

बेरोजगार अपने रोजगार की मांग को लेकर, महिलाएं अपनी सुरक्षा को लेकर, दलित अपने साथ होने वाले भेदभाव को लेकर, आदिवासी अपने जंगल बचाने को लेकर, मज़दूर-किसान अपने खिलाफ लागू होने वाले कानूनों के खिलाफ सड़कों पर उतर रहे हैं लेकिन तब मोदी के मन में कोई हलचल पैदा नहीं हो रही है। वे ऐसा व्यवहार कर रहे हैं मानो समाज में सब कुछ सही चल रहा है। बस अब उन्हें साधु-संत की तरह ‘मन की बात’ जैसे कार्यक्रम के जरिये उपदेश ही देने हैं।
 

आलेख

अमरीकी साम्राज्यवादी यूक्रेन में अपनी पराजय को देखते हुए रूस-यूक्रेन युद्ध का विस्तार करना चाहते हैं। इसमें वे पोलैण्ड, रूमानिया, हंगरी, चेक गणराज्य, स्लोवाकिया और अन्य पूर्वी यूरोपीय देशों के सैनिकों को रूस के विरुद्ध सैन्य अभियानों में बलि का बकरा बनाना चाहते हैं। इन देशों के शासक भी रूसी साम्राज्यवादियों के विरुद्ध नाटो के साथ खड़े हैं।

किसी को इस बात पर अचरज हो सकता है कि देश की वर्तमान सरकार इतने शान के साथ सारी दुनिया को कैसे बता सकती है कि वह देश के अस्सी करोड़ लोगों (करीब साठ प्रतिशत आबादी) को पांच किलो राशन मुफ्त हर महीने दे रही है। सरकार के मंत्री विदेश में जाकर इसे शान से दोहराते हैं। 

आखिरकार संघियों ने संविधान में भी अपने रामराज की प्रेरणा खोज ली। जनवरी माह के अंत में ‘मन की बात’ कार्यक्रम में मोदी ने एक रहस्य का उद्घाटन करते हुए कहा कि मूल संविधान में राम, लक्ष्मण, सीता के चित्र हैं। संविधान निर्माताओं को राम से प्रेरणा मिली है इसीलिए संविधान निर्माताओं ने राम को संविधान में उचित जगह दी है।
    

मई दिवस पूंजीवादी शोषण के विरुद्ध मजदूरों के संघर्षों का प्रतीक दिवस है और 8 घंटे के कार्यदिवस का अधिकार इससे सीधे जुड़ा हुआ है। पहली मई को पूरी दुनिया के मजदूर त्यौहार की

सुनील कानुगोलू का नाम कम ही लोगों ने सुना होगा। कम से कम प्रशांत किशोर के मुकाबले तो जरूर ही कम सुना होगा। पर प्रशांत किशोर की तरह सुनील कानुगोलू भी ‘चुनावी रणनीतिकार’ है