लीप ईयर नहीं, लीक ईयर है 2024

प्रश्न पत्र का लीक होना अब एक आम बात हो गई है। हर दूसरे दिन अखबारों में यही पढ़ने को मिलता है कि फलां परीक्षा का प्रश्न पत्र लीक हो गया है। एक विद्यार्थी जो मेहनत और लगन के साथ किसी परीक्षा की तैयारी करता है उसके ऊपर इसका बहुत ज्यादा दुष्प्रभाव पड़ता है। परीक्षा लीक का एक छात्र पर पड़ने वाला असर इन पंक्तियों से समझा जा सकता हैः

मैंने सोचा था सब कुछ ठीक हो गया
बाहर देखा तो पेपर लीक हो गया
कोई एक रात जागकर अमीर हो गया
मैं किताबों को पढ़कर फकीर हो गया
दिन रात की मेहनत बेकार हो गई
बेकारों की मेहनत साकार हो गई!!
    
मैंने 21 जनवरी 2024 को CTET (केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा) दिया और जब मैं अपनी परीक्षा देकर वापस अपने हास्टल पहुंची तो यूट्यूब पर देखा ‘CTET परीक्षा लीक’! छात्रों ने आवाज उठाई, कई सारे सबूत दिखाए लेकिन आयोग ने कहा कि पेपर लीक नहीं हुआ और उसका परिणाम भी घोषित कर दिया गया।
    
इस बार मैं मार्च में बिहार शिक्षक भर्ती की परीक्षा देने गई थी। ये परीक्षा मेरे जीवन को एक नई दिशा देने वाली थी, इसके लिए मैंने खूब मेहनत भी की। दिन-रात एक करके पढ़ाई की। दिल्ली से बिहार जाने के लिए टिकट ही बमुश्किल मिल पाया था। परीक्षा देने के बाद मैं घर भी नहीं पहुंच पाई थी, ट्रेन में ही सूचना मिल गई कि इसका पेपर भी लीक हो गया है। कुछ पल हम उम्मीद लगाए बैठे थे कि शायद ये खबर फर्जी निकल आए। काश! पेपर लीक ना हुआ हो, लेकिन सच यही था कि पेपर लीक हो चुका था। सरकारी तंत्र और परीक्षा माफिया मिलकर एक के बाद एक हम छात्रों के जीवन से खिलवाड़ कर रहे हैं। जब बाद में जांच हुई तो पता चला कि झारखंड के हजारीबाग के एक होटल में पेपर माफिया बच्चों को जमा करके पैसे लेकर उत्तर रटवाया करते थे।
    
शिक्षक भर्ती की परीक्षा लीक होने की आधिकारिक पुष्टि जब विभाग द्वारा की गई तो इसका मेरे जैसे लाखों छात्राओं-छात्रों पर बहुत बुरा असर पड़ा, हमारा मनोबल बुरी तरह टूट गया था। लीक की पुष्टि होने के अगले 10 दिनों तक पढ़ने में बिल्कुल मन नहीं लगता था। क्या करें? किसके लिए पढ़ें? बार-बार लीक हो जाने वाली परीक्षाओं के लिए पढ़ें?
    
सोचिए BPSC ने लाखों छात्रों को बिहार भ्रमण करा दिया और हासिल क्या है? एक और पेपर लीक! पेपर लीक सिर्फ बिहार शिक्षक भर्ती का नहीं हुआ है, इसके पहले RO/ARO की परीक्षा 11 फरवरी को लीक हुई, 28 जनवरी को SSC CGL का प्रश्न पत्र लीक हुआ, इसके आस पास ही UP पुलिस और बिहार पुलिस का प्रश्न पत्र लीक हुआ है। ऐसे तमाम पेपरों का लीक होना कोई आम परिघटना नहीं है। एक के बाद एक पेपर लीक होना सरकारी तंत्र के साथ पेपर माफिया की सांठ-गांठ को दिखाता है।
    
पेपर लीक की समस्या कहीं ना कहीं लगातार बढ़ती बेरोजगारी से जुड़ती है। युवाओं पर किसी भी कीमत पर रोजगार पाने का ऐसा दबाव है कि वो परेशान रहते हैं, रोजगार हासिल करने की जद्दोजहद में लगे रहते हैं। ऐसे में सत्ता पोषित माफिया उन्हें उनके सपने पूरे करने के लिए पैसे के बदले पेपर देने के ख्वाब दिखाता है। जब तक सरकार सबको सम्मानजनक रोजगार की गारंटी नहीं देती, हर हाथ को उसकी योग्यता अनुसार काम की गारंटी नहीं देती तब तक ऐसी घटनाओं से निपट पाना भी संभव नहीं है।
    
पेपरों का बार-बार लीक होना सरकारों की विफलता तो है ही, लेकिन साथ में हम छात्रों के लिए भी बड़ा सवाल है। आज देश के स्टूडेंट्स अपनी मांगों को लेकर संगठित नहीं हैं, समय की मांग है कि लगातार होते पेपर लीक के खिलाफ छात्र इकट्ठे हों और अपनी आवाज उठाकर इन सरकारों को कड़े कदम उठाने के लिए मजबूर कर दें। -रवीना राय, छात्रा, MA, दिल्ली विश्वविद्यालय

आलेख

/amariki-ijaraayali-narsanhar-ke-ek-saal

अमरीकी साम्राज्यवादियों के सक्रिय सहयोग और समर्थन से इजरायल द्वारा फिलिस्तीन और लेबनान में नरसंहार के एक साल पूरे हो गये हैं। इस दौरान गाजा पट्टी के हर पचासवें व्यक्ति को

/philistini-pratirodha-sangharsh-ek-saal-baada

7 अक्टूबर को आपरेशन अल-अक्सा बाढ़ के एक वर्ष पूरे हो गये हैं। इस एक वर्ष के दौरान यहूदी नस्लवादी इजराइली सत्ता ने गाजापट्टी में फिलिस्तीनियों का नरसंहार किया है और व्यापक

/bhaarat-men-punjipati-aur-varn-vyavasthaa

अब सवाल उठता है कि यदि पूंजीवादी व्यवस्था की गति ऐसी है तो क्या कोई ‘न्यायपूर्ण’ पूंजीवादी व्यवस्था कायम हो सकती है जिसमें वर्ण-जाति व्यवस्था का कोई असर न हो? यह तभी हो सकता है जब वर्ण-जाति व्यवस्था को समूल उखाड़ फेंका जाये। जब तक ऐसा नहीं होता और वर्ण-जाति व्यवस्था बनी रहती है तब-तक उसका असर भी बना रहेगा। केवल ‘समरसता’ से काम नहीं चलेगा। इसलिए वर्ण-जाति व्यवस्था के बने रहते जो ‘न्यायपूर्ण’ पूंजीवादी व्यवस्था की बात करते हैं वे या तो नादान हैं या फिर धूर्त। नादान आज की पूंजीवादी राजनीति में टिक नहीं सकते इसलिए दूसरी संभावना ही स्वाभाविक निष्कर्ष है।

/samooche-pashcim-asia-men-yudha-phailaane-kaa-prayaas

इसके बावजूद, इजरायल अभी अपनी आतंकी कार्रवाई करने से बाज नहीं आ रहा है। वह हर हालत में युद्ध का विस्तार चाहता है। वह चाहता है कि ईरान पूरे तौर पर प्रत्यक्षतः इस युद्ध में कूद जाए। ईरान परोक्षतः इस युद्ध में शामिल है। वह प्रतिरोध की धुरी कहे जाने वाले सभी संगठनों की मदद कर रहा है। लेकिन वह प्रत्यक्षतः इस युद्ध में फिलहाल नहीं उतर रहा है। हालांकि ईरानी सत्ता घोषणा कर चुकी है कि वह इजरायल को उसके किये की सजा देगी।